मोहाली : पावरलिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग में जीते हुए विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए गए

मोहाली : आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज की छात्राएं मानसी चामुंडा तथा संतोषी कुमारी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय की ओर से इंटर जोनल यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले व कॉलेज का नाम रोशन किया। 30 जनवरी 2024 को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली में संपन्न हुई अंतर जोनल विश्वविद्यालयीय वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मानसी चामुंडा ने 49 किलोग्राम भार श्रेणी में कुल 150 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया, जबकि संतोषी कुमारी ने 45 किलोग्राम भार श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं का चयन ऑल इंडिया स्टेट यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों छात्राएं अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करेंगी। इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष नवेद सय्यद, मैनेजर जोहेब अली सय्यद,निदेशक जोया अली सय्यद व प्राचार्य डॉ नजीबुल हसन खान ने दोनों छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.