सिकंदराबाद।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से आमजन के जीवन में अभूतपूर्व, गुणात्मक एवं सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।आज ही इन्हीं बदलावों का साक्षी बनते हुए विधानसभा क्षेत्र के गांव सहपानी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद महेश शर्मा,जिलाध्यक्ष विकास चौहान ,विधायक लक्ष्मीराज सिंह व वरिष्ठ पदाधिकारी गणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होकर लाभार्थियों से संवाद किया।इस दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नवजात शिशुओं का अन्नपराशसन और महिलाओं की गोद भराई भी कर उनको आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने के उद्देश्य से कम कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरूकता और जन भागीदारी के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।
जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि विकसित राष्ट्र को बनाने की दिशा में जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसी के रूप में यह विकसित भारत यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि आज गरीब कल्याण योजनाओं से पिछले साढ़े 9 साल में ही देश का नक्शा बदलता दिखाई दिया है।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहाअंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यही प्रधानमंत्री मोदी की सोच है, इसी के चलते इस यात्रा की शुरुआत की गई है। देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है और जब ये लाभ मिलता है, तो एक विश्वास बढ़ता है. जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है. पहले जो भीख मांगने की मन:स्थिति रहती थी, अब वो चली गई है। सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने की कदम उठाए. तब ही आज लोग कहते हैं- मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी” कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार ने की
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा मंडल संयोजक संदीप तेवतिया , सोनू शर्मा ,अरुण प्रजापति राजकुमार शर्मा ब्रजवीर चौधरी ध्रुव शर्मा संयोजक कुलदीप चौधरी रामपाल सिंह परिहार मनोज यादव मनीष चौधरी राजेश चौहान नरेंद्र सैनी नरेश चौहान अशोक चौहान भूपेंद्र प्रधान मनोज गिरी भूत अध्यक्ष सुमित गिरी धर्मेंद्र आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।
Prev Post