भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी मोदी की गारंटी है :बीएल वर्मा

मोदी सरकार पात्रता के आधार पर सभी को लाभ दे रही :- राजीव कुमार गुप्ता

बदायूँ । विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी और फैजगंज बेहटा में कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू करने का उद्देश्य सिर्फ एक है, आप लोगो को मजबूत करना, जो अभी लोग रहे गए उन्हें पात्रता के आधार पर लाभ देना चाहती है मोदी सरकार, क्योंकि तभी भारत में गरीबी, अशिक्षा, अव्यवस्था, असुरक्षा नहीं होगी बल्कि उसमें दुनिया को नेतृत्व देने का सामर्थ्य होगा।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ब्लॉक कादरचौक के बाराचिर्रा गांव में कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं गरीबों के जीवन में परिवर्तन ला रही हैं। इसी परिणाम के साथ हम एक संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे, तो वर्ष 2047 में भारत जब अपनी आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को देख पायेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव ने ब्लॉक दहगवां के भोजीपुरा पावई गांव में कहा हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली होगी, विकास की प्रक्रिया पूरी तभी होगी। एक ऐसा भारत होगा जिस पर हर भारतीय गौरव की अनुभूति करेगा और दुनिया उसका अनुसरण करेगी। साथ कहा कि इन्ही संकल्पों को ध्यान में रखकर पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया।

इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम नगर व ब्लॉक में दहगवां के अफजलपुर व कुबरी कामसहाय गांव में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, ब्लॉक सहसवान के उघैती शर्की व उघैती गर्वी गांव में राणा प्रताप सिंह, ब्लॉक आसफपुर के लक्ष्मीपुर व संग्रामपुर गांव में मनोज कृष्ण गुप्ता, ब्लॉक दहगवां के असरौली गांव में सुभाष चंद्र गुप्ता, ब्लॉक बिसौली के पलिया और पीपरी रघुनाथपुर गांव ने अमित पाठक, ब्लॉक इस्लामनगर के केसरई इबादुल्लानगर व कोहरा गांव में गजेंद्र यादव, ब्लॉक आसफपुर के सिसरका गांव में अनुपम पाठक, ब्लॉक सहसवान के फतनपुर टप्पा हवेली व मुहम्मदपुर ऊधा गांव में सुभाष गौड़, ब्लॉक आसफपुर के खेड़ादास गांव में मुनीश पंडित, नगर पंचायत मुड़िया व फैजगंज में हरिओम पाराशरी, ब्लॉक कादरचौक के सदाठेरा व बाराचिर्रा गांव में कीर्ति कश्यप, नेकपाल कश्यप, ग्रीष्पाल सिसोदिया, मेधावी यादव, वीरेंद्र राजपूत, ओम कृष्ण सागर, कुलदीप गुप्ता, महेश शाक्य, सीमा राठौर, ओमप्रकाश सागर, मोनिका सक्सेना, पुरषोत्तम टाटा, अनूप सिंह, हितेंद्र शंखधार, विवेक राठी, शिवम शंखधार, अरविंद शर्मा, अनुज माहेश्वरी, अजय पाराशरी, विकार अहमद, मुरली मनोहर गुप्ता, सलमान हैदर, मनोज शर्मा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.