मोदीनगर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष उत्तम त्यागी व अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार सचिन पवार का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया 

मोदीनगर : आज तहसील मोदीनगर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम त्यागी और सभी अधिवक्ताओं ने एक बैठक में, नायब तहसीलदार सचिन पवार के भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका विरोध किया। उत्तम त्यागी ने बताया है कि नायब तहसीलदार का सभी अधिवक्ताओ द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है। तथा भ्रष्टाचार और इनलीगल कार्य भी किए जा रहे हैं। जो की विधि विरुद्ध है। उत्तम त्यागी ने यह भी बताया है कि जब तक नायब तहसीलदार पूर्ण विधि सहित कानून संगत व्यवहार संगत सही रास्ते पर नहीं आएंगे। जब तक बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं द्वारा उनका अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया जा रहा है। इसमें बार एसोसिएशन के सचिव सौरव मुद्गल व अधिवक्ताओं ने बताया है कि नायब तहसीलदार का बहिष्कार होना चाहिए। क्योंकि भ्रष्टाचार तथा एवं विधि विरुद्ध कार्य नहीं सहा जाएगा। चाहे वह जमीन का मामला हो या वह कागजी मामला हो न्याय संगत ही हम उसका पालन करेंगे। इस पर काफी तादाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पदाधिकारियों ने अपने-अपने वक्ताओं में नायब तहसीलदार का पुरजोर विरोध किया है। और बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम त्यागी तथा सभी पदाधिकारियों में अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया। इसमें प्रमुख अधिवक्ता संजीव चिकारा, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार चौधरी, वेद प्रकाश स्वामी, पुनीत चौधरी, सुरेंद्र कुमार, कपिल त्यागी,आदि अधिवक्ता शामिल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.