थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 11 लाख रुपये बरामद
मोदीनगर: थाना मोदीनगर पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त मौ० उमर (70 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 लाख रुपये बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी 15 दिसंबर 2024 को की गई, जिसमें पुलिस ने अभियुक्त के आपराधिक कृत्य का पर्दाफाश किया।
मामले का विवरण
23 नवंबर 2024 को राम अग्रवाल ने थाना मोदीनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनके मकान में नवीनीकरण कार्य के दौरान काम कर रहे मजदूरों ने अलमारी से 70-80 तोले सोने के आभूषण, 1/2 किलो चांदी और 100 ग्राम हीरे के आभूषण चोरी कर लिए। इस शिकायत के आधार पर थाना मोदीनगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
10 दिसंबर की रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पहली गिरफ्तारी करते हुए अभियुक्त समीर (38 वर्ष) को सोने, चांदी और डायमंड के 25 लाख रुपये के आभूषण सहित पकड़ा।
दूसरी गिरफ्तारी में खुलासा
15 दिसंबर को मामले में वांछित अभियुक्त मौ० उमर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मौ० उमर ने बताया कि उसका बेटा समीर, जो राम अग्रवाल के मकान में कारपेंटर का कार्य कर रहा था, ने यह चोरी की थी। चोरी के बाद आभूषण मेरठ स्थित उनके घर ले जाए गए और उनका उपयोग लोन लेने व प्लॉट खरीदने के लिए किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: मौ० उमर पुत्र स्व० अब्दुल लतीफ
पता: समर गार्डन कॉलोनी, एमटी स्कूल के पास, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ
उम्र: 70 वर्ष
बरामदगी का विवरण
11 लाख रुपये नकद।
पुलिस टीम का प्रयास
थाना मोदीनगर पुलिस टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस जटिल मामले का सफल अनावरण किया। पुलिस ने मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान: अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।