नगरपालिका मोदीनगर ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर

Holi Ad3

लगभग 20 वर्षो से मुस्लिम बाबू ने नगरपालिका के शौचालय पर किया हुआ था कब्जा

Holi Ad2

मोदीनगर नगरपालिका ने 2 दिसम्बर को, गोविंदपुरी सुदामापुरी बम्बे पर बने, शौचालय पर कब्जा कर उस में कपडों पर प्रेस करने की दुकान चला रहा था।
दुकान चलाने वाले का नाम वैसे तो रियाजूदीन पुत्र जमील अहमद था। लेकिन हिंदूओं को बरगलाने के लिए। इस ने अपना नाम राजू रखा हुआ था। दिन में यह कपड़ो पर प्रेस किया करता था। और रात के समय में अंडे बेचा करता था। जिसका विरोध कई बार आसपास के लोगों व हिंदू संगठन के लोगों ने किया था। क्योंकि इसके ठीक सामने हनुमान मंदिर था। लेकिन रियाजूदीन ने कभी किसी की परवाह नहीं की और ना ही मंदिर के सामने अंडे बेचने बंद किए थे। जिसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग इस पर कार्यवाही के लिए लगातार शासन प्रशासन से शिकायत करते रहें। मोदीनगर नगरपालिका ने कई बार नोटिस भी भेजा।लेकिन रियाजुदीन राजू कब्जा छोडने के लिए तैयार नही हुआ था। जिसके बाद मोदीनगर नगरपालिका ने मामले का संज्ञान लेते हुए। अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे। रियाजूदीन खान उर्फ राजू से आज यह जमीन कब्जा मुक्त कराई। नगरपालिका मोदीनगर ने इस जगह पर अब गरीबों के लिए बारात घर बनाने का निर्णय लिया है। जिससे आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.