मोदीनगर हल्का लेखपाल रितू की दबंगई आई सामने, बिना किसी आदेश के नाप दी किसान की जमीन

किसान के आपत्ति करने पर दी मरवा देने की धमकी, पीड़ित किसा ने डीएम सहित मुख्यमंत्री से लगाई जान माल की मदद की गुहार।

ग़ाज़ियाबाद: मोदीनगर तहसील आए दिन यहां के कुछ लेखपाल की वजह से सुर्खियों में रहती है। हलका लेखपाल रितू द्वारा कृषक की कृषि भूमि को बिना किसी आदेश व बिना किसान को जानकारी दिये बिना। नापने व किसान को धमकाने व मानसिक क्षति पहुंचाने और झूठे मुकदमें में फंसाने तथा जान से मरवाने का मामला सामने आया है।
विजयपाल त्यागी पुत्र रामनाथ त्यागी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कदीम तहसील मोदीनगर जिला गजियाबाद निवासी है। साथ ही एक मीडिया संस्थान में पत्रकार हैं। कुछ समय पहले गाँव में अवैध मिटटी खनन की एक न्यूज चलवायी थी। और सरकारी चकरोड की मिटटी हलका लेखपाल रितू ने खनन माफिया से पैसे लेकर उठवा दी थी। तथा रितू के दलालो द्वारा उगाही की जानकारी आलाधिकारियों को दी थी। जिसमें एक दलाल की ओडियो भी वायरल हुई थी। जिसमें दलाल एस०डी०एम० को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुना गया था। जिसका बदला लेने के लिए रितू ने दबंगाई दिखाते हुए। विजयपाल त्यागी का चक खसरा न० 194 स्थित ग्राम मोहम्मदपुर कदीम है जो मौके पर पुरा है।

दिनाँक 26.02.2024 को शाम के छह बजे हलका लेखपाल रितू बिना किसी आदेश व विजय पाल त्यागी को बिना बताये बिना पैमाईश करने पहुंच गई। जिसकी जानकारी किसान को गाँव
के लोगों ने दी। जिसके बाद किसान मौके पर पहुंचा। तथा लेखपाल से पैमाईश का कारण पूछा। तथा किस के आदेश से आप पैमाईश कर रही है। यह जानकारी लेने चाही। तो लेखपाल रितू ने कहा कि हमें किसी के आदेश की आवश्यकता नही होती है। और किसान को धमकी देते हुए कहा। कि मैं तुम्हे बन्द करा दूंगी, एक लाख में व्यक्ति भी मरवाया भी जा सकता है। तुम ने मेरे खिलाफ न्यूज कैसे चलवाई। अब देखा तुम्हारा क्या हाल करती हूँ। लेखपाल के इस रवैये से किसान को मानसिक क्षति एवम् मान सम्मान को ठेस पहुंची है। जिसकी सूचना किसान ने दिनाँक 27.02.2024 को उपजिलाअधिकारी मोदीनगर से मिलकर सारी घटना के बारे में अवगत कराया और एक प्रार्थना पत्र उपजिलाअधिकारी को उचित कानूनी कार्यवाही कराने के लिए दिया।
शिकायत के बाद
इस बात से क्षुब्ध होकर। 28.02.2024 की सुबह लगभग 07 बजे किसान जब अपने खेतों को देखने के लिये गया। तो एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट लगी हुई। दो व्यक्ति आए और तमन्चा किसान की कनपटी पर लगाते हुए कहा। तु बड़ा पत्रकार बनता है। तुने रितू लेखपाल की शिकायत की है तथा वीडियो बनाई है। उसके बाद तलाशी ली तथा कहा कि तेरा मोबाइल कहां है। किसान अपना मोबाइल घर पर ही भूल गया था। जिस वजह से व जान बच गयी। जिसके बाद किसान ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

हलका लेखपाल रितू व उसके कुछ साथियो के विरुद्ध थाना मोदीनगर में मु०अ०स० 0837/2021धारा 420, 467, 468, 471 व 506 में मुकदमा पजीकृत है। और इतना संगीन धाराओं में मुकदमा होने के बाद भी दबंग लेखपाल, क्षेत्र में खुले घुम रही है। तथा उसके कुछ साथी दलाल किसान मजदूरो को दबंग लेखपाल का भय दिखाकर। अवैध पैसा वसूला करते है। और न देने पर उनके खेतों व घरों की नाप कराते है। और अवैध धन की उगाही करते हैं। सब कुछ पता होने के बाद भी आज तक अधिकारियों ने इन लोगो के विरूद्ध कोई भी ठोस कानूनी कार्यवाही नहीं की। किसान ने हलका लेखपाल रितू तथा उसके साथियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की है। और अपनी व परिवार की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए। थाना मोदीनगर में भ्रष्ट लेखपाल पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज करायी है। और साथ ही
अपराधी लेखपाल का तबादला। किसी दुसरे जिले में किए जाने की भी मांग की है। और साथ ही अवगत कराया है। कि यदि किसान व उसके परिवार पर कोई झूठा मुकदमा व जान माल की हानि होती है। तो उसका जिम्मेदार लेखपाल रितू और उसके साथी व शासन प्रशासन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.