अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे मोदी- सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर गए. जहां उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी नजर आए. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए, केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल यानि रविवार, 12 मई को आम आदमी पार्टी (आप) बड़ी बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार, सीएम आवास पर ये बैठक होगी इस दौरान 25 मई को होने वाले दिल्ली लोकसभा चुनाव कि रणनीति पर चर्चा होगी.

गिरफ्तारी के बाद भी मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा नहीं देने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैंने मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा क्योंकि फर्जी मामले के आधार पर मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की साजिश रची गई थी.’

‘…उनकी (एनडीए) सरकार 4 जून के बाद नहीं बन रही है. हरियाणा, राजस्थान, बिहार, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और झारखंड हर जगह उनकी सीटें घट रही हैं. अनुमान लगाया जा रहा है उन्हें 220-230 सीटें मिल रही हैं. केंद्र में भारत की सरकार बन रही है, आप उसमें शामिल होगी. हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे.

इंडिया गठबंधन से पूछते हैं आपका पीएम कौन होगा, मैं पूछता हूं कि बीजेपी का पीएम कौन होगा, अगले साल 75 साल के होने वाले हैं मोदी जी. अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं.

पिछले कुछ गंटो में हमने बड़े बड़े एक्स्पर्ट से बात की तो पता चला कि 4 जून को मोदी जी की सरकार नहीं बन रही है. इनकी 220 से 230 सीटें आ रही हैं. इस बार मोदी जी की सरकार नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.

देश में जब भी ‘तानाशाही’ उभरी है, लोगों ने उसे उखाड़ फेंका है.जेल से छूटने के बाद मैंने चुनाव विशेषज्ञों और लोगों से बात की, चार जून के बाद भाजपा की सरकार नहीं बन पाएगी.ये पूछते हैं अरविंद केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं दिया. मैंने पहले 49 दिनों में इस्तीफा दे दिया था. मुझे पद का कोई लालच नहीं हैं. इतने भारी बहुमत से जीतने के बाद, उन्हें पता है कि हरा नहीं सकते. तो झूठे केस में केजरीवाल को फंसा देंगे. केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ेगा.

हम इनके TRAP में नहीं फंसने होने वाले हैं. इनके लिए तो अच्छा है, जहां किसी की सरकार बनी, वहां सीएम को जेल में डाल दो.. अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारी पार्टी अभी नई है. हमारी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. हमारे पार्टी के टॉप स्टार नेताओं को जेल में डाला गया. मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, मुझे, संजय सिंह को और सोचा पार्टी खत्म हो जाएगी. लेकिन शायद वो ये नहीं जानते कि ये पार्टी एक विचार धारा है एक सोच है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.