मोदी सरकार प्रत्येक नागरिक को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बना रही : धर्मेन्द्र शाक्य

बदायूँ : विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।

पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने कहा ब्लॉक उसावां के ललोमई मोदी सरकार प्रत्येक नागरिक को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त, समर्थ और समृद्ध बनाना ही इस यात्रा का मूल उद्देश्य है। यह यात्रा जन-जन को मोदी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों से अवगत करा रही है। यात्रा के दौरान न सिर्फ आमजन को योजनाओं की जानकारी मिल रही है, बल्कि जो लोग किन्हीं कारणों से इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी यात्रा से जोड़ा जा रहा है।

बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने ब्लॉक अम्बियापुर गुधनी व खौसारा गांव में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए पूरे देश के हर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाएं और जो इन लाभ से वंचित है, उन सभी पात्र लोगो को इसका लाभ पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ब्लॉक उझानी के अढौली गांव में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जन-जन तक गाड़ी पहुंचकर उन्हें विकास की दौड़ में भागीदारी बनाएगी और सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाएगी।

इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ब्लॉक उझानी के अढौली गांव में पूर्व मंत्री राममूर्ति लाल, ब्लॉक जगत के उझोली गांव में नेकपाल कश्यप, ब्लॉक सालारपुर के ललेई व कासिमपुर गांव में अनेकपाल सिंह, ब्लॉक उझानी के बुटला खंजन गांव में शिशुपाल शाक्य, ब्लॉक समरेर के हथनी भूड़ व बसेला गांव में कीर्ति कश्यप, ब्लॉक म्याऊ के लाभरी गांव में केशव चौहान, ब्लॉक म्याऊ के कैमी गांव में भावेश प्रताप सिंह, ब्लॉक वजीरगंज के उदयपुर व सहावर खेड़ा के गांव में अजय पाराशरी, राजेश्वर सिंह पटेल, सोवरन सिंह राजपूत, दिनेश कुमार सिंह, सर्वेश शाक्य, भावेश प्रताप सिंह, मोहर सिंह लोधी, अरशद अल्वी, आतिफ़ निज़ामी, रानी सिंह पुंढीर, तेजपाल सागर, मुनीश पंडित, अग्रवीर गुर्जर, आदेश कुमार सिंह, विमल श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, हेमचंद्र गौतम आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.