मोदी सरकार गरीबों, मजदूरों व किसानों की सच्ची हितैषी : कीर्ति कश्यप

बदायूँ । विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत और नगर निकाय स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।

भाजपा नेत्री कीर्ति कश्यप ने गौरामई व कटिन्ना बरचऊ गांव में कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बिना भेदभाव के सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है, जैसे सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, पक्के आवास, रसोई गैस, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज व अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य दिव्य निर्माण जैसे जन भावनाओं से जुड़े कार्य किए। मोदी सरकार गरीबों, नौजवानों, किसानों व मजदूरों की सच्ची हितैषी सरकार है।

Modi government is a true well-wisher of the poor, laborers and farmers: Kirti Kashyap

पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने कहा हम सौभाग्य शाली हैं जो हमारे सामने सदियों पुराना सपना यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से साकार हो रहा है, 22 जनवरी को देश में भव्य राममंदिर बन कर तैयार होगा उन्होंने कहा कि देश के लिये गर्व की बात है।

पूर्व प्रत्याशी विधानसभा डीके भारद्वाज ने ब्लॉक सहसवान और बिसौली के खितौरा कुन्दन व शरह बरौलिया गांव में कहा कि धारा 370 का अध्याय सदा सदा के लिए समाप्त हो गया, यह सब मोदी सरकार की दृढ़ निश्चयता के कारण ही सम्भव हुआ है, साथ ही कहा केंद्र सरकार प्रदेश सरकार हर सम्भव मदद कर रही है।

इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के नगर व ब्लॉक कार्यक्रम में दहगवां नगर, ब्लॉक दहगवां के टोटपुर करसरी में पूर्व विधायक राजेश यादव, सहसवान के इब्राहिमपुर गढ़ी गांव में निवर्तमान चेयरमैन दीपमाला गोयल, ब्लॉक इस्लामनगर के उल्ला गांव में चेयरमैन अनुपम पाठक, ब्लॉक दहगवां के मसलई युसुफपुर मुस्तकम गांव में नेकपाल कश्यप, ब्लॉक दहगवां के सकतपुर व कुरेशपुर गांव में सुभाष चंद्र गुप्ता, ब्लॉक आसफपुर के दावरी गांव में हरिओम पाराशरी, ब्लॉक बिसौली के धेरेरा गांव में अमित पाठक, ब्लॉक इस्लामनगर के करियामई गांव में पुरषोत्तम टाटा, ब्लॉक इस्लामनगर के कधरपुर गांव में मनोज शर्मा, दुर्गेश वार्ष्णेय, रानी सिंह पुंढीर, दीक्षा माहेश्वरी, ओम कृष्ण सागर, वीरेंद्र राजपूत, पार्वती, डीएस चौधरी, अरशद अल्वी, ओम प्रकाश सागर, कुलदीप गुप्ता, अरविंद शर्मा, विनोद शर्मा, मोनिका सक्सेना, विवेक राठी, अनुज माहेश्वरी, प्रदीप चौधरी, हितेंद्र शंखधार, मनीष माहेश्वरी, अवढर शर्मा, शिव कुमार शर्मा, मंयक गुप्ता आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.