मोदी सरकार ने देश में प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान देने का काम किया : पूनम यादव

भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने आपके बीच आयी है : आतिफ़ निज़ामी

बदायूँ । विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर हुए  एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया ,साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम यादव ने नगर पालिका बिसौली के प्रांगण व नगर पंचायत सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कहा भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है। आयुष्मान कार्ड के तहत पांच तक मुफ्त में इलाज करवाया जा सकता है। यह आप लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है। इस देश में सभी को सम्मान देने का काम पीएम मोदी ने किया, साथ ही कहा जो वंचित रहे गए है उनके लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आपके बीच मे आयी है।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आतिफ़ निजामी ने नगर पालिका बिसौली प्रांगण और नगर पंचायत सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा’ भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर जिन लोगों को लाभ मिले, उसमें कोई कमी रह गई है, उसकी जानकारी लेना और जिन लोगों को लाभ नहीं मिला है, उनको जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प से आपके बीच आयी है।

Modi government has worked to give respect to every person in the country: Poonam Yadav

इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम नगर व ब्लॉक दहगवां के नाधा और बढोली गांव में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, ब्लॉक आसफपुर के बिजोरि गांव ने राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा मनोज मसीह, ब्लॉक आसफपुर के भवानीपुर गांव में अरुण प्रकाश सागर, ब्लॉक दहगवां के बढोली सागपुर गांव में सुभाष चंद्र गुप्ता, ब्लॉक इस्लामनगर के कुन्दावली मुसिया नगला व कुनवारपुर गांव में गजेंद्र यादव, ब्लॉक बिसौली के चनी व सरेरा गांव में अमित पाठक, ब्लॉक कादरचौक के मल्लाई और निजामाबाद गांव में कीर्ति कश्यप, ब्लॉक सहसवान के बरबारा गांव में राजेश्वर सिंह पटेल, ब्लॉक दहगवां के सलवातपुर भूड़ , मोहम्मदगंज गोबरा गांव में अरशद अल्वी, ब्लॉक सहसवान के घनसोली गांव में प्रदीप चौधरी, नेकपाल कश्यप, रानी सिंह पुंढीर, हरिओम पाराशरी, राघवेंद्र यादव, कौशल शास्त्री, अमिता उपाध्याय, सीमा राठौर, दीक्षा महेश्वरी, वीरेंद्र राजपूत, शिशुपाल शाक्य, ओम कृष्ण सागर, परुषोत्तम टाटा, अमर सिंह, महेश शाक्य, विनोद शर्मा, महेश शाक्य, कुलदीप गुप्ता, हितेंद्र शंखधार, विकार अहमद, संजीव गुप्ता, राहुल शंखधार, सलमान हेदर नकवी आदि जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.