Modi Cabinet 2024: कृष्णपाल गुर्जर को तीसरी बार मोदी कैबिनेट में मिली जगह, फरीदाबाद सांसद को मिला ये मंत्रालय

फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बनाया गया है। तीसरी बार सांसद चुने गए कृष्णपाल गुर्जर तीसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री भी बन गए हैं। उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी। उनके मंत्री बनने से आकांक्षी एनसीआर के महत्वपूर्ण शहरों फरीदाबाद और पलवल के विकास को पंख भी लगेंगे। यह लगातार तीसरा मौका है जब कृष्ण पाल गुर्जर मंत्री बने।

नई दिल्ली। फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बनाया गया है। तीसरी बार सांसद चुने गए कृष्णपाल गुर्जर तीसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री भी बन गए हैं। उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी। उनके मंत्री बनने से आकांक्षी एनसीआर के महत्वपूर्ण शहरों फरीदाबाद और पलवल के विकास को पंख भी लगेंगे।

2014 में पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे कृष्ण पाल गुर्जर
यह लगातार तीसरा मौका है, जब कृष्ण पाल गुर्जर मंत्री बने। वर्ष 2014 में जब कृष्ण पाल गुर्जर पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे, तब उन्हें केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री बनाया गया था, बाद में उनका मंत्रालय बदलकर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री का कार्यभार दिया गया।

2019 में जब कृष्ण पाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भडाना को 638239 वोटो के भारी अंतर से हराया था और 913222 वोट लिए थे, तब भी उन्हें इस भारी जीत का इनाम मंत्री पद के रूप में मिला था। अभी तक वो केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री थे।

पिछली बार कनेक्टविटी पर दिया था जोर
पिछले दिनों दैनिक जागरण से बातचीत में कृष्णपाल गुर्जर ने यह कहा भी था कि सांसद के रूप में लोकसभा के जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की जनता की आवाज संसद में उठाएंगे और अब तो उन्हें फिर से मंत्री ही बना दिया गया है तो यह विकास की बागडोर तो उनके हाथ में ही रहेगी। कृष्णपाल गुर्जर ने अपने पहले दो कार्यकाल में कनेक्विटी पर बहुत जोर दिया था।

तब उन्होंने दिल्ली से मथुरा सीमा तक फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में हाईवे को सिक्स लेन करने और अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज बनाने पर जोर दिया था। यह काम पूरा भी हो चुका है, जो पूरी तरह से सिग्नल फ्री है। अब उनके समक्ष नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को गति देने की जिम्मेदारी होगी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.