एमएलसी नरेंद्र भाटी का हुआ जोरदार स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा में जा रहे थे शिरकत करने

सिकंदराबाद । शनिवार को क्षेत्र के बंचावली गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत करने जा रहे एमएलसी नरेंद्र भाटी का जेवर तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया।पूरे देश में भाजपा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें केंद्र की सभी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने की जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता कोशिश कर रहे हैं । उनके द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। इसी दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत करने जा रहे एमएलसी नरेंद्र भाटी का जेवर तिराहे पर विपुल चौधरी पूर्व प्रधान बिलसुरी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.