सिकंदराबाद – विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने 18 अप्रैल को झाझर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के साथ किया| दोनों नेताओं ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए| विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि 18 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए झाझर आ रहे हैं| वे डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगे| यह जनसभा क्षेत्र की ऐतिहासिक जनसभा होगी| उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 से अधिक सीटे मिलेगी| उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि सभी होने वाली इस जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसको सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दें|