विधायक और जिलाधिकारी ने मिलक में विकसित संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

रामपुर. विधायक मिलक शाहबाद राजबाला सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने विकास खण्ड मिलक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भैसोड़ी के प्रथामिक विद्यालय परिसर में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
विधायक ने सम्बोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं को जनसामान्य तक समयबद्ध तरीके से पहॅुचाने एवं विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करते हुए समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजना की पहॅुच हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का यह लक्ष्य है कि जितने भी गरीब पात्र व्यक्ति है चाहे वे शहरी क्षेत्र के हो या ग्रामीण क्षेत्र के सभी को सामान्य रूप से योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहॅुचाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहॅुचे जिसे साकार करने में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं से वंचित लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का संकल्प है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मिलक अर्चना गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष मिलक दीक्षा गंगवार, उपजिलाधिकारी मिलक मोनिका सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.