रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना और जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने 34 चयनित किसानों को प्रदान किए कृषि उपकरण
रामपुर: मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत में चयनित लाभार्थियों को वितरित किए गए उपहार और उपकरणों
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत में चयनित लाभार्थियों को उपहार/उपकरणों का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना और जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने 34 चयनित किसानों को कृषि उपकरण प्रदान किए।
इस योजना के अंतर्गत मंडी समिति रामपुर के 12, मंडी समिति बिलासपुर के 10, मंडी समिति मिलक के 08, मंडी समिति शाहबाद के 3 और मंडी समिति टांडा के 1 कृषक लाभार्थी को कृषि उपकरण दिए गए।
इन उपकरणों में पंपिंग सेट, पावर स्पीयर, मिक्सर ग्राइंडर, पावर टिलर, पावर ड्राइविन हार्वेस्टर/रीपर तथा सोलर पावर पैक शामिल हैं। रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सपना है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हो, प्रधानमंत्री का यह सपना हम सभी के उत्थान के लिए है। वर्तमान में हर योजना का लाभ निष्पक्ष तरीके से पूरी पारदर्शी व्यवस्था के साथ पात्र लाभार्थी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कृषक योजनाओं के प्रति जागरूक बने और पात्रता के अनुरूप योजना का लाभ प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की वर्तमान में सरकार द्वारा कृषकों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कृषक योजनाओं की जानकारी जरूर रखें और उनका पात्रता के आधार पर लाभ प्राप्त करें। उपकरणों पर भी सरकार भारी सब्सिडी देती है परंतु इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषक का जागरूक होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने उन्नत कृषि बीज तथा सौर ऊर्जा पंप सेट जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी किसानों को जानकारी दी।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन और नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।