Mithun Sankranti 2024: 15 जून को मनाया जाएगा मिथुन संक्रांति पर्व, भगवान सूर्य इन नाम मंत्रों का जाप ..
नोएडा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य पिता, आत्मा इत्यादि के कारक ग्रह हैं और जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं, उन्हें सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है. कहा जाता है कि सूर्य देव की उपासना करने से भी विशेष लाभ प्राप्त होता है खासकर सूर्य देव की उपासना संक्रांति तिथि के दिन करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि, विद्या और धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, जून माह में 15 जून को मिथुन संक्रांति पर्व मनाया जाता है. इस दिन सूर्य देव मिथुन राशि में गोचर करेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर स्नान-ध्यान, पूजा-पाठ इत्यादि कर्म करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इस दिन पर कुछ खास उपाय और सूर्य देव के नाम मंत्र का जाप करने से भी लाभ मिलता है.
मिथुन संक्रांति 2024 के दिन करें ये उपाय
मिथुन संक्रांति के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान के बाद सूर्य देव को जल प्रदान करें. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस विशेष दिन पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन, वस्त्र या धन का भी दान करें. इसके साथ इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सभी भाग नष्ट हो जाते हैं. ऐसा यदि संभव नहीं है तो नहाते समय पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
मिथुन संक्रांति के दिन करें सूर्य देव नाम मंत्र का जाप
ॐ सुशीलाय नमः
ॐ सुवर्चसे नमः
ॐ वसुप्रदाय नमः
ॐ वसवे नमः
ॐ वासुदेवाय नमः
ॐ उज्ज्वल नमः
ॐ उग्ररूपाय नमः
ॐ ऊर्ध्वगाय नमः
ॐ विवस्वते नमः
ॐ उद्यत्किरणजालाय नमः
ॐ हृषीकेशाय नमः
ॐ ऊर्जस्वलाय नमः
ॐ वीराय नमः
ॐ निर्जराय नमः
ॐ जयाय नमः
ॐ ऊरुद्वयाभावरूपयुक्तसारथये नमः
ॐ ऋषिवन्द्याय नमः
ॐ रुग्घन्त्रे नमः
ॐ ऋक्षचक्रचराय नमः
ॐ ऋजुस्वभावचित्ताय नमः
ॐ अरुणाय नमः
ॐ शरण्याय नमः
ॐ करुणारससिन्धवे नमः
ॐ असमानबलाय नमः
ॐ आर्तरक्षकाय नमः
ॐ आदित्याय नमः
ॐ आदिभूताय नमः
ॐ अखिलागमवेदिने नमः
ॐ अच्युताय नमः
ॐ अखिलज्ञाय नमः
ॐ अनन्ताय नमः
ॐ इनाय नमः
ॐ विश्वरूपाय नमः
ॐ इज्याय नमः
ॐ इन्द्राय नमः
ॐ भानवे नमः
ॐ इन्दिरामन्दिराप्ताय नमः
ॐ वन्दनीयाय नमः
ॐ ईशाय नमः
ॐ सुप्रसन्नाय नमः
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्था पर आधारित हैं. khabre junction इसकी पुष्टि नहीं करता.