किसान नेता के कार्यालय पर बदमाशों ने चलाईं गोलियां

सिकंदराबाद – भारतीय किसान यूनियन अजगर के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्नू अधाना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्यालय पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी। घटना के समय वे तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे। मामले को लेकर सिकंदराबाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी हुई है।
गाँव साँवली निवासी बिन्नू अधाना भारतीय किसान यूनियन अजगर के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनका औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्यालय है। बताया जाता है कि बीते शनिवार की रात बाइक सवार बदमाश उनके कार्यालय पर आए और फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमलावरों की गोली कार्यालय के गेट पर खड़ी वैगेनार गाड़ी में लगी। जिससे गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। फायरिंग की आवाज सुन कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी बाहर आए तो देखा कि बाइक सवार अपराधी फ़ायरिंग कर फरार हो चुके थे। मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फ़ुटेज भी खंगाल रही है। बिन्नू अधाना घटना के समय अपने कार्यालय पर मौजूद नहीं थे। वे तीर्थ यात्रा पर कैंची धाम गये हुए हैं और घटना की जानकारी पाकर वापस आ रहे हैं। फायरिंग की घटना के बाद से किसान नेता के परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है उन्होंने पुलिस प्रशासन से हमलावरों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की मांग की है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाली जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.