Mirzapur Update:  फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा  

मिर्जापुर।  14 फरवरी को थाना कोतवाली शहर पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

मामले का विवरण
वादिनी विन्ध्यावासिनी देवी पत्नी स्व. छोटेलाल, निवासी ग्राम सोबरी बिछिया, ज्ञानपुर, जनपद भदोही ने दिनांक 10 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली शहर में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करा लिया।

इस शिकायत के आधार पर मु.अ.सं. 05/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज 14 फरवरी 2025 को तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया—

सुशील मिश्रा पुत्र स्व. गुलाब चन्द मिश्रा
संदीप मिश्रा पुत्र स्व. गुलाब चन्द मिश्रा (निवासी: बधेल की गली, बासलीगंज, थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर)
रिजवान खां पुत्र स्व. मुख्तार खां (निवासी: कंतित भैरव मंदिर के पास, थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर)
अवैध हथियार भी बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान खां के पास से एक देशी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में मु.अ.सं. 28/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अतिरिक्त मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों को न्यायालय भेजा गया
थाना कोतवाली शहर पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्रवाई पूरी कर तीनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया।

 

चौबीस घंटे के अंदर कस्बे में हुई घटना को अंजाम देने वाले का हुआ एनकाउंटर

विंध्याचल पुलिस की सक्रियता की तारीफ करते देखे गए व्यापारी

राजेश यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र बुद्धिराम निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब-35 वर्ष, जोकि थाना विन्ध्याचल का हिस्ट्रीशीटर है जो गुजरात जेल में बन्द था अभी हाल ही में जेल से छूटकर आया था । अभियुक्त द्वारा कल दिनांकः13.02.2025 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनील कुमार जायसवाल से रंगदारी मांगी गई थी और मारपीट की गई । जिसके सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें वांछित अभियुक्त कल्लू उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु ₹ 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था । आज दिनांकः14.02.2025 को अभियुक्त कल्लू को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसके पैर में गोली लगी है । अभियुक्त को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवाया गया है , आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.