मीरजापुर:केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मीरजापुर। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के दृष्टिगत मंच व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद मीरजापुर आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी राम कुमार द्वारा मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डा0 मुथुकुमार स्वामी बी, पुलिस उप-महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित पीएसी बल के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी।
ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी व्यवस्था को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के दिशा निर्देश दिये गये। आईजी वाराणसी जोन ने सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी सभी को संबोधित करते हुए विस्तृत आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मंडलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि पार्किंग पर जिसकी भी ड्यूटी लगाई गई है वह पूरी मुस्तैदी के साथ गाड़ियों को कतारबद्ध खड़ी करेंगे ताकि जाम की स्थिति ना बने। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट के अनुसार लगायी गयी ड्यूटी के अनुसार ही सड़कों पर रहे।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी पंडाल मंच में जिस भी अधिकारी, पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने एंक्लोजर में उपस्थित रहकर सभी व्यवस्थाओं को देखते रहेंगे। उन्होंने कहा की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिस पास धारक को जिस गली से आना है उसे उसी गली से ही प्रवेश दिया जाए। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण सहित जनपद मीरजापुर एवं गैर जनपद से आये हुए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
इसके बाद मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी0 व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मा0 मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत विंध्याचल पहुंचकर हेलीपैड, मंदिर परिसर, पार्किंग कारीडोर परिपथ आदि व्यवस्थाओं का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.