मिर्जापुर: आकाशीय बिजली ने गिरने से दो महिला समेत तीन की मौत, चार झुलसे

मिर्जापुर। मंगलवार को आकाशीय बिजली ने जनपद में जमकर कहर बरपाया। बता दें कि जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला समेत तीन की मौत हो गई। वहीं चार लोग बूरी तरह से झुलस गए। जानकारी के मुताबिक संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा जंगल और राजगढ़ थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में जंगल में लकड़ी काटने गए एक महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई और चार झुलस गए। उसी दौरान घर से बाहर पशुओं को चारा देने गयी एक अन्य महिला और एक किशोर की हुई मौत।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.