मीरजापुर: लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में तीन दिवसीय नि:शुल्क अत्याधुनिक बैटरी चलित प्रोस्थैटिक कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन
मीरजापुर । रोटरी क्लब मीरजापुर परिवार आपसी सहयोग एवं सहायता से जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मक पहल करके उनके जीवन को बेहतर बनाने का कार्य करता आ रहा है ।
सेवा कार्य की भावना से ही प्रेरित होकर इस वर्ष के रोटरी थीम क्रिएट होप इन द वर्ल्ड के दृष्टिगत रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा इनाली फाउंडेशन के सहयोग से मीरजापुर जनपद में दिव्यांगताओं को चुनौती देने के लिए दिव्यांग व्यक्ति जिनका हाथ कोहनी के नीचे से कट गया हो उनके जीवन को सक्षम बनाने की राह प्रस्तुत करते हुए तीन दिवसीय नि:शुल्क अत्याधुनिक बैटरी चलित प्रोस्थैटिक कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में किया गया है जिसका शुभारम्भ आज माँ विंध्यवासिनी ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर बी कमल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया । नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर में कुल 50 लोगों को कृत्रिम हाथ वितरित किया जाएंगे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ आर बी कमल द्वारा श्री गणेश जी एवं माँ विंध्यवासिनी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. कमल ने कहा की रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा दिव्यांग जनों के मर्म को महसूस करते हुए उनके जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करते हुए नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण करना एक महान सेवा कार्य है । इस पहल से दिव्यांग जन अपने जीवन के रोज किये जाने वाले कार्य आसानी से कर पाएंगे । उन्होनें इस सेवा कार्य के लिए रोटरी क्लब मीरजापुर को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हार्दिक बधाई दी साथ ही साथ यह विश्वास दिलाया की ऐसे सेवा कार्यों में वे अपने तरफ से हर संभव मदद करने के लिए सदैव तैयार हैं ।
इसके पूर्व रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो० आयुष कुमार सर्राफ ने कार्यक्रम में आये हुए सभी विशिष्ट जनों का स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहमंडलाध्यक्ष रो० आशीष मेहरोत्रा जी, रमेश लालवानी जी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रो० राजेंद्र नाथ अग्रवाल, रीजनल चेयरमैन रो० ओम शंकर गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक रो० राजीव अग्रवाल, रो० श्याम बिहारी खंडेलवाल, रो० आशीष गोयनका, रो० रविंद्र पाल सिंह, रो० प्रदीप गुप्ता, रो० सुमन बुधिआ, रो० विजय सिंघानिया, रो० अनूप अग्रवाल, रो० किर्तार्थ बंसल, रो० शैलभ खंडेलवाल संग कई दिव्यांग लाभार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम सफल सञ्चालन रो० वशिष्ठ गोयनका ने किया ।