मिर्ज़ापुर: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार – शराब पिलाकर पत्थर से की गई थी हत्या
- रिपोर्ट- चंदन दुबे
जनपद मिर्ज़ापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास मिले युवक के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में प्रेम-प्रसंग की बात सामने लाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला मंगलवार का है, जब शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान राहुल सिंह (32 वर्ष) पुत्र विजय सिंह निवासी शिवाजीपुरम कैलहट थाना चुनार के रूप में हुई थी। परिजनों ने शक के आधार पर दो व्यक्तियों – आशीष कुमार सिंह और महेन्द्र कुमार सिंह – के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मौके का निरीक्षण कर जांच के लिए विशेष टीम गठित की थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना चुनार पुलिस ने शिवशंकरी धाम अंडरपास, परसोधा पुल के नीचे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से राहुल सिंह की हत्या की।
मेला दिखाने के बहाने रची गई साजिश
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक राहुल सिंह मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था, जिसका वह विरोध करता था। इसी रंजिश में उसने अपने साथी महेन्द्र कुमार सिंह के साथ मिलकर राहुल को मेला दिखाने के बहाने घर से बुलाया और शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे ले जाकर पहले शराब पिलाई। नशे की हालत में राहुल को पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
अपराध इतिहास भी रहा है आरोपी का
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी आशीष कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जीआरपी थाना हटिया में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में चुनार थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य, अपराध निरीक्षक सतेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक राम प्रताप यादव, महिला आरक्षी कृष्णा मिश्रा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।