मिर्जापुर: जनपद मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली ग्राम सभा में 28 जुलाई को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस घटना में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतका की बेटी ने अपनी मां की हत्या के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त जयपाल यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, जयपाल ने बताया कि वह पिछले 7-8 वर्षों से मृतका के घर पशुओं का दूध निकालने का काम करता था, जिससे उनके बीच संबंध बन गए थे।
जयपाल की नियत मृतका की बहू पर भी खराब हो गई थी, और 5 जुलाई को उसने बहू के साथ जबरदस्ती संबंध स्थापित कर लिया था। इस बात की शिकायत बहू ने अपनी सास से की, जिसके बाद सास ने जयपाल को फटकार लगाई और अपनी बहू को मुंबई भेज दिया।
28 जुलाई की रात, जयपाल यादव ने सावित्री देवी के घर जाकर उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन बहू के साथ संबंध की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान गुस्से में आकर जयपाल ने पास में रखे फर्राटे पंखे से प्रहार कर सावित्री देवी की हत्या कर दी।
पुलिस ने जयपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।