मिर्जापुर पुलिस ने अवैध ONEREX सीरप की 1166 शीशी के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

मिर्जापुर , 08 मार्च 2025 – थाना लालगंज पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 1166 शीशियां अवैध ONEREX सीरप और तस्करी में प्रयुक्त टाटा मान्जा वाहन बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा ने कड़े निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण
मुखबिर की सूचना पर 03 मार्च 2025 को नैढ़ी कठारी मेन हाइवे पर पुलिस ने घेराबंदी कर अभिषेक सिंह (निवासी भिखारीपुर, थाना कछवां, जनपद मीरजापुर) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से निम्नलिखित बरामदगी हुई—

1166 शीशी अवैध ONEREX सीरप
चार पहिया वाहन (टाटा मान्जा), वाहन संख्या UP 65 BG 2808
अभियुक्त के खिलाफ थाना लालगंज में मु0अ0सं0 – 64/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह – थानाध्यक्ष, थाना लालगंज
उप निरीक्षक राधेश्याम – थाना लालगंज
उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार दूबे – थाना कछवां
अन्य पुलिस टीम सदस्य
पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता
मीरजापुर पुलिस की यह कार्रवाई नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.