मिर्जापुर पुलिस ने रविवार को 02 हेरोइन तस्करो को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके पास से ₹ 27.5 लाख के कीमत की हेरोइन भी बरामद की है।
बता दें कि मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ ने जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
जिस पर कार्यवाही करते हुए को0शहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर-मनोज कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में रविवार को थाना को0शहर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर विश्वकर्मा कॉलोनी महुवरिया से 02 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.गणेश सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर व 2.सावित्री देवी पत्नी दयाराम सोनकर निवासीगण विश्वकर्मा कॉलोनी महुवरिया थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना को0शहर पुलिस ने 02 हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार
₹ 27.5 लाख के कीमत की हेरोइन बरामद #CrimeNews #Crime #mirzapur #mirzapurpolice #raviyadav
@RaviShankarJournalist@mirzapurpolice pic.twitter.com/NVUNUanE8W
— khabrejunction (@khabrejunc59176) December 18, 2023
जिनके पास से कुल 275 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹ 27.5 लाख) बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0स0-182/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे जनपद के बाहर से थोक मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन लायी जाती है और उसे घर लाकर मिक्सी में कूटकर/पीसकर कर पाउडर बनाकर छोटी-छोटी पुड़िया में भरकर बिक्री की जाती है, जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है ।