मिर्जापुर : एडीएम एफआर शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र अन्य अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में हाजिर
- मंजय वर्मा की रिपोर्ट
मिर्जापुर। 16 फरवरी को विश्व प्रसिद्ध माता विन्ध्यवासिनी धाम में भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु विन्ध्याचल माता के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और भक्तों की सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
डीएम मिर्जापुर के आदेशानुसार एवं एडीएम एफआर शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।
इस दौरान नटवां तिराहे पर यातायात प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर हेमंत कुमार, तहसीलदार जूडिशियल सदर आशीष कुमार पांडेय, सीओ सिटी जावला, ट्रैफिक निरीक्षक वी. के. सिंह तथा भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
डीजी सीआरपी जेपी सिंह पहुंचे माँ विंध्यवासिनी धाम, सपरिवार किया दर्शन-पूजन
मिर्जापुर। 16 फरवरी को डीजी सीआरपी जेपी सिंह ने अपने परिवार संग माँ विंध्यवासिनी देवी धाम पहुंचकर श्रद्धापूर्वक दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने माँ के श्रीचरणों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया।
वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के बाद वे विन्ध्याचल पहुंचे, जहां आचार्य विनय महाराज ने उन्हें विधिवत हवन-पूजन कराया। पूजन संपन्न होने के पश्चात आचार्य विनय महाराज ने उन्हें स्वास्थ्य लाभ एवं धन लाभ का आशीर्वाद प्रदान किया।
जेपी सिंह एवं उनके परिवार के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।