- रिपोर्ट: मंजय वर्मा
विन्ध्याचल । बासंतिक नवरात्र मेला के छठे दिन सप्तमी तिथि पर विन्ध्यधाम में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की । निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को कड़ाई के साथ निर्देश जारी करते नजर आए । मंदिर परिपथ का अवलोकन करने के पश्चात बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी दो दिन अत्यधित भीड़ होने की संभावना है । मैने समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी गाइड लाइन बनाई गई है उसका पालन ईमानदारी के साथ करें । किसी भी तरह व्यवस्था बाधित न होने पाए इसका पूरा ध्यान रखें । कुछ शिकायतें मिली थी जिसकी जांच कराकर दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रगति पर है । आगे भी अगर कोई शिकायत मिलती है तो उनपर कार्रवाई निश्चित की जाएगी । हमारा पूरा ध्यान श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित दर्शन कराने पर है ।