मिर्जापुर: भरुहना चौराहे पर स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर राष्ट्रवादी मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण

मिर्जापुर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भरुहना चौराहा पर स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर राष्ट्रवादी मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाति, धर्म, संप्रदाय में नहीं बांधा जा सकता । वह देश के महापुरुष थे। जिनकी आदर्शों पर चलकर ही देश और समाज को नई दिशा दी जा सकती है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के बाद विभिन्न राजा महाराजाओं के स्टेट का भारत में विलय कराकर सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के शिल्पी कहे जाते हैं। उन्होंने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार में अपनी अहम भूमिका अदा किया था।
कहा कि सरदार पटेल के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीति की दुकान चला रहे हैं । महापुरुष को जाति के बंधन में बांधकर जो लोग राजनीति की दुकान खोलकर बैठे हैं वह अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगे।

संरक्षक संतोष गोयल ने कहा कि जननायक की मूर्ति पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । सरदार वल्लभभाई पटेल अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से युगों युगों तक याद किए जाएंगे। कायकर्म मैं मैं प्रमुख रूप से संस्थापक अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ,संरक्षक संतोष गोयल ,नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल पंकज दुबे,महामंत्री रवि शंकर साहू,शैलेंद्र अग्रहरी, मनोज श्रीवास्तव योगी,अतिन गुप्ता संजय गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता, अनुज उमर,शुभम गुप्ता,

Leave A Reply

Your email address will not be published.