मिर्जापुर: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने घाटों का किया निरीक्षण

मिर्जापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने आगामी छठ पूजा एवं जेठवन एकादशी को देखते हुए नगर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभासद, ईओ जी लाल और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर नारघाट से निरीक्षण की शुरुआत की।

घाटों पर चल रहा शिल्ट हटाने का कार्य
नपाध्यक्ष के निर्देश पर नगर के नारघाट, गऊ घाट, संकटाघाट, पक्के घाट, सुंदरघाट, बाबा घाट, बरियाघाट सहित अन्य घाटों पर शिल्ट हटाने का कार्य जारी है। इन सभी घाटों पर निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेडिंग भी की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से पूजा करने की सुविधा मिल सके।

महिलाओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
छठ पूजा के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही घाटों पर सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। नपाध्यक्ष ने प्रकाश विभाग को घाटों पर लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रखने और घाटों तक जाने वाले मार्गों पर चुने एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश भी दिया।

तैयारियों पर दिया जोर
इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने कहा, “छठ पूजा एवं जेठवन एकादशी को देखते हुए घाटों पर शिल्ट हटवाने का कार्य अंतिम चरण में है। घाटों पर बेरिकेटिंग कर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। छठ पर्व से पहले घाटों की सफाई कर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।”

नपाध्यक्ष के इस निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि छठ पूजा को लेकर नगर प्रशासन पूरी तैयारी में है और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.