मिर्ज़ापुर: विधायक ने सूखी टोंटी देख जल निगम अधिकारियों को लगाई फटकार, 15 दिन में नल से पेयजल आपूर्ति का दिया निर्देश

  • अंकित मिश्रा

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित हलिया विकास खंड क्षेत्र के पहाड़ी गांवों में गर्मी के मौसम के साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है। छानबे विधायक रिंकी कोल ने सोमवार को बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी के साथ भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल के बाद विधायक ने पेयजल संकट से जूझ रहे बहेलियान और गोबरदहा बस्ती का निरीक्षण किया, जहां नल से पानी की आपूर्ति की समस्या सामने आई।

ग्रामीणों की समस्याओं पर विधायक की सख्त प्रतिक्रिया
गोबरदहा बस्ती की संगीता कोल ने विधायक से शिकायत की कि बस्ती में बिजली नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते। विधायक ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि नवम्बर माह तक बस्ती में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

फूल कली, श्याम कुमारी और अर्चना जैसी महिलाओं ने बताया कि नल से पानी नहीं आने के कारण वे टैंकर का पानी पीने को मजबूर हैं। विधायक ने महरजुआ कोल के घर में लगे नल को देखा और पूछा कि कब से पानी आ रहा है, तो महरजुआ ने बताया कि दो साल पहले नल लगाया गया था, लेकिन आज तक पानी नहीं आया।

पानी की आपूर्ति में लापरवाही पर विधायक की सख्त चेतावनी
विधायक रिंकी कोल ने जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता और कार्यदाई संस्था एनसीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “पंद्रह दिन के भीतर गांव में नल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।” उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से हर घर नल योजना से वंचित सभी ग्रामीणों के घरों में नल कनेक्शन लगाने का निर्देश भी दिया।

विधायक ने यह भी कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक पर्याप्त मात्रा में टैंकर से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी को भी टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

Mirzapur: MLA reprimanded Jal Nigam officials after seeing dry taps, ordered to supply drinking water through taps within 15 days

विधायक का पुनः निरीक्षण का वादा
विधायक ने ग्रामीणों से वादा किया कि पंद्रह दिन बाद वह फिर से जल निगम के अधिकारियों के साथ गांव का निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्याओं का समाधान हो चुका हो। इस दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश कुमार, ग्राम प्रधान चंद्र कली, सचिव सौरभ यादव और अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

यह कदम उठाकर विधायक ने यह सुनिश्चित किया कि ग्रामीणों को शीघ्र पेयजल की आपूर्ति हो और कोई भी बस्ती जल आपूर्ति से वंचित न रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.