मिर्जापुर Exclusive: जनपद में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने लाइन में खड़े हो कर किया अपने मत का प्रयोग
मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में आज मिर्जापुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. मगर यहां से आ रही एक खबर ने सभी को हिला दिया है. दरअसल यहां चुनावी ड्यूटी पर आए कई लोगों की मौत हो गई है. दरअसल पिछले 24 घंटों में मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटी पर आए 9 होमगार्डों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ जिला प्रशासन के भी 3 कर्मियों की मौत हुई है. ये सभी मौतें भीषण गर्मी और लू की वजह से हुई हैं. लेकिन इस भीषण गर्मी के बीच भी मिर्जापुर वासी ने अपने मत का प्रयोग किया. भीषण गर्मी को देखते हुए पोलिंग बुथ पर जनपान की भी खास व्यवस्था की गई थी. आइए देखते है मिर्जापुर के कुछ मतदान केंद्रों से वोटिंग की कुछ खास तस्वीरें……..
विधायक रमाशंकर सिंह पटेल (पूर्व राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, विधायक मड़िहान विधानसभा) ने लाइन में खड़े हो कर अपने बूथ गोल्हनपुर में वोट किया.
पूर्व स्वास्थय अधिकारी और लेखक ओम प्रकाश श्रीवास्तव कुन्दन सीमी ने भी अपने विकलांग पुत्र कुमार दिवांशु और पत्नी मनीषा देवी के साथ अपने पोलिंग बुथ मडिहान में जाकर अपने मत का प्रयोग किया.
मड़िहान के वरिष्ठ पत्रकार राधा बल्लभ दूबे ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
देश का सबसे बड़ा पर्व माने जाने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सात चरण पूरे हुए. लोकसभा चुनाव के पहले छह चरणों के लिए मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई और 25 मई को हुए थे. मतदान कराने के लिए पॉलिंग ऑफिशियल मुश्किल ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.