Mirzapur : मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में लगी आग
एक चालक की आग में जलकर हुई दर्दनाक मौत
मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसे देख लोगों की रुह कांप उठी है। हादसे में एक व्यक्ति की वाहन के अंदर ही जलकर मौत हो गई है। हादसा ट्रक और डंफर की भिड़ंत के दौरान होना बताया गया है जो इस कदर भीषण आग का गोला बन बैठा कि आसपास के लोगों सहित पुलिस की भी हिम्मत पास फटकने की नहीं हो पा रही थी।
जानकारी के मुताबिक जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर स्थित धसड़ा मोड़ के पास बुधवार की रात एक ट्रक और डंपर में आमने-सामने टक्कर हो गई परिणामस्वरूप देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लोग 200 मीटर दूर से ट्रक व डंपर को जलते हुए देख रहे थे, लेकिन किसी कि हिम्मत करीब जाकर आग बुझाने की नहीं हो पा रही थी। सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने किसी तरह से व्यवस्था संभालते हुए दुर्घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पुलिस द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि डंपर के चालक बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद 45 वर्ष निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल की जलने से डंफर के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने डंपर के चेंबर में शव के अवशेष को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। बताया गया कि गेहूं लदा ट्रक गलत साइड से आ रहा था। इसी कारण दुर्घटना हुई है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गए थे।