मिर्जापुर: जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक के घर में घुसकर की पिटाई, वीडियों में देखें पीड़ित ने क्या कहा

मिर्जापुर। जनपद मिर्जापुर के नकहरा थाना कोतवाली देहात निवासी रामसागर बिंद ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। रामसागर ने एक पत्रक सौंपते हुए बताया कि बीते 20 जुलाई की शाम 6:30 बजे, कुछ दबंगों ने गैंग बनाकर उनके घर पर हमला किया।

क्या है मामला
बीते 20 जुलाई को शाम 6:30 सभी दबंगों ने गैंग बनाकर एकराय होकर हाथों लाठी-डण्डा लिये हुये थे मेरे दरवाजे पर चढ़ आये एवं भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता देते हुये कहे कि तुम्हारी जमीन में बच्चे खेल रहे थे खेलने से क्यों मना किये। जब पीड़ित ने कहा कि जब मेरा और आपका विवाद चल रहा है तो क्या गलत किया इतने पर विपक्षी झगड़ा फसाद पर अमादा होकर गाली गुप्ता देने लगे। पीड़ित गाली गुप्ता देने से मना किया इतने पर सभी विपक्षी मारना पीटना शुरू कर दिये। वही पीड़ित घर में घुसकर दबंगों न मारपीट की, साथ ही रामसागर बिंद ने आरोप लगाते हुए कहा की , मेरी पत्नी व मेरे लड़की और मेरे लड़के व मेरे पिता जी को मारे पीटे और धमकी दे रहे थे कि जिस तरह से उम्मा वाला काण्ड हुआ था उसी तरीके से तुम लोगों की भी हत्या कर देंगे नहीं तो अपनी जमीन पर जाने से किसी को रोकना मत,

प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों को घर के और सदस्यों ने बीच बचाव कर जान बचाई एवं विपक्षीगण जाते वक्त प्रार्थी के चैनल को तोड़ दिये। प्रार्थी थाना को० देहात में सूचना दिया तो उल्टा मुझे व मेरे परिवार वालों को ही थाने में बैठा लिया गया। जबकि हम प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों को काफी चोटें लगी थीं और विपक्षी के तरफ से सभी लोगों को छोड़कर सिर्फ राजबली को बैठा लिये एवं शेष सभी विपक्षीगण उसी दिन रात्रि 11:00 बजे मेरे घर पर चढ़ आये। मेरे पिताजी को गाली गुप्ता देते हुये घर में घुस कर लूटपाट किये, प्रार्थी अपनी जमीन 7-8 दिन पहले बेचा था जिसमें मिला हुआ 2,40,000/- रू० (दो लाख चालीस हजार रू०) घर में रखा था उसे भी विपक्षीगण उठा ले गये एवं जाते वक्त 400 मीटर केबल का तार भी काट कर उठा ले गये, प्रार्थी के उपरोक्त शिकायत पर सिर्फ एन०सी०आर० संख्या- 0153/2024 लिख कर कोरमपूर्ति किया गया जबकि हम प्रार्थी को बुरी तरीके से मारा पिटा गया एवं मेरी पत्नी को बुरी तरीके से सिर में मारा पीटा गया एवं मेरी पत्नी को बुरी तरीके से सिर में मारा पीटा गया जिससे मेरी पत्नी के सिर में कई टाके लगे हुये है जिसका सी०टी

रामसागर का आरोप है कि जब वे अपनी शिकायत दर्ज कराने थाना कोतवाली देहात गए, तो उल्टा उन्हें और उनके परिवार को ही थाने में बैठा लिया गया। जबकि उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति, राजबली को हिरासत में लिया और बाकी सभी आरोपियों को छोड़ दिया।

घर में लूटपाट
उसी रात 11:00 बजे, आरोपियों ने दोबारा रामसागर के घर पर धावा बोला। उन्होंने रामसागर के पिता को गालियाँ दीं और घर में घुसकर लूटपाट की। रामसागर ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी जमीन बेची थी, जिससे मिले 2,40,000 रुपये घर में रखे थे। आरोपियों ने वह रकम और 400 मीटर केबल तार भी चुरा लिया।

रामसागर बिंद के अनुसार, इस घटना में उनकी पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके लिए डॉक्टर ने सीटी स्कैन के लिए रेफर किया है। उनके बेटे और बेटी के सिर में भी चोटें आई हैं और रामसागर खुद भी घायल हुए हैं।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
रामसागर का कहना है कि उनकी शिकायत पर केवल एनसीआर संख्या-0153/2024 दर्ज की गई है, जबकि आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और रामसागर तथा उनका परिवार डर के साये में जी रहे हैं।

रामसागर बिंद ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उन्हें जान का खतरा है और किसी भी समय उनकी हत्या हो सकती है।

यह घटना मिर्जापुर जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं।

पीड़ित का बयान

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.