मिर्जापुर : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य पूर्व में दिए गए निर्देशों की जांच और प्रगति का मूल्यांकन करना था।
दवाओं, साफ-सफाई और मरीजों की सुविधा की जांच
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई की स्थिति, मरीजों के खानपान और उपचार की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
खामियों को दूर करने के लिए दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी ने मंडलीय अस्पताल में मिली खामियों को जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके।
सोलर प्लांट के प्रस्ताव पर दिशा निर्देश
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने अस्पताल में लगने वाले 500 किलोवाट सोलर प्लांट के प्रस्ताव पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, जिससे अस्पताल के ऊर्जा खर्च में कमी लाई जा सके।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.