मीरजापुर: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों को सजा के लिए उच्चाधिकारियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन
रवि यादव
मीरजापुर। अपराध पर नियंत्रण की योजना बनाते हुए गुरूवार को जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” और पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों को अधिकाधिक सजा दिलवाने के लिए एक अभियान की शुरूआत की जिसे सफल बनाने के लिए मीरजापुर पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारी/कर्मचारीगण व अभियोजन के अधिकारीगण के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत सभी मामलों की निष्पक्ष रूप से निस्तारण के अधिवक्ता के प्रभावी पैरवी परआरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द और कड़ी कार्यवाही कर सजा कराने के लिए कोर्ट ने निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में एवं पुराने अभियोगों के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बता दें कि गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर जिलाधिकारी, अभियोजन अधिकारीगण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित पुलिस, प्रशासनिक एवं अभियोजन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।