मीरजापुर: दिव्यांगजन सशक्तीकरण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार, लाभार्थियों को मिले स्वीकृति पत्र और उपहार
मीरजापुर, 28 सितम्बर 2024 – दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों के पंजीकरण के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें स्वीकृति पत्र और उपहार भी दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद ने दिव्यांग पेंशन के 45, दुकान संचालन के 9, दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना के 2 और पिछड़ा वर्ग के शादी अनुदान के 15 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके साथ ही, बचपन डे केयर सेंटर के 60 बच्चों और माँ बलिराजी सेवा संस्थान के 25 बच्चों को बैग वितरित किए गए।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ-लेवल और सीसीसी योजनाओं के तहत 30 बच्चों को भी बैग वितरित किए गए। इस आयोजन में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया और लाभार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी की।
माँ बलिराजी सेवा संस्थान, जो दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है, उसके निदेशक श्री अरुण कुमार ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।