मिर्जापुर: स्वच्छता सम्मान समारोह का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने किया उद्घाटन

मीरजापुर- महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अष्टभुजा पहाड़ी स्थित गंगा दर्शन पार्क में स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता ने झाड़ू उठाकर सफाई अभियान की शुरुआत की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने इस अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और संगठनों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर विधायक रत्नाकर मिश्र और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी उपस्थित लोगों को स्वच्छता को जीवन में अपनाने की अपील की। समारोह में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई।

कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लोकगायिका उषा गुप्ता और उनकी टीम ने गीतों के माध्यम से संदेश दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.