मिर्जापुर: अधिवक्ता के मिली भगत सेअवैध रूप से घर बनाने एवं अवैध खनन को लेकर बरकछा के प्रधान विकास तिवारी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मिर्जापुर। मिर्जापुर के ग्राम पंचायत भिस्कुरी स्थित आराजी तया 489 के रकबा 44. 756 हे० वन विभाग एवं आराजी संख्या 489ख रकबा 9.2660 हे० पहाड़ पर अधिवक्ता के मिली भगत सेअवैध रूप से घर बनाने और अवैध खनन को लेकर बरकछा के प्रधान विकास तिवारी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन मे बताया गया है कि ग्राम पंचायत भिस्कुरी स्थित आ०नं0-489क रकबा 44.756 हे० वन विभाग एवं आ0नं0-489ख रकबा 2. 2560 हे0 पहाड़ के नाम से खतौनी दर्ज है जिसमें कुछ करीब 2 से 3 बीघा में सदानन्द दूबे, परमानन्द दुबे रामानन्द, सुनील दुबे उर्फ शोष दुबे पुत्रगण स्व० श्रीपति उर्फ कल्लू समस्त निवासीगण भिस्कुरी जिला मिर्जापुर ने उपरोक्त आराजी में कई वर्षों से पहले अपना घर बना लिया और वर्तमान में भी वह लोग वहां निवास करते है।
इतना ही नहीं वे लोग और जगह पर भी निर्माण कर रहे है और पहाड़ व वन विभाग की जमीन पर कई वर्षों से अवैध खनन का काम करते चले आ रहे है।
उनके खनन के कारण कई बड़े बड़े गढ्‌ढे जो करीब 50 फीट गहरे गए है उक्त स्थान पर बन चुके है जिसमें आए दिन चरने आए जानवर और खेलने के लिए आए बच्चे गिर जाते है जो कहीं ना कही उनके मौत का कारण भी बनता है।

इस अवैध कब्जा एवं खनन में अरोक्त को सह विनय कुमार पाण्डेय पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी अकसौली उनका पूरा साथ देते है और इस अवैध खनन में अपने हिस्सा लगाते है उनका कहना होता है कि जिला हम चला रहे है मेरा कोई कुछ नहीं करेगा..

प्रधान विकास तिवारी ने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि उपरोक्त तथ्यों की जाँच कराकर अवैध रूप से बने घर को गिरवा दिये जाने एवं अवैध खनन बन्द कराते हुए उपरोक्त के उपर मुकदमा पंजीकृत कराने की कृपा करें। मामले को लेकर इसके पहले भी कई बार ग्राम प्रधान एवं गाँव के लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन आजतक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गयी।

मामले को लेकर क्या बोले प्रधान विकास तिवारी 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.