मिर्जापुर: एसओजी और चिल्ह थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 240 बोतल अवैध शराब बरामद

पुलिस ने अवैध शराब के साथ 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • संवाददाता – मंजय वर्मा

मिर्जापुर: एसओजी और चिल्ह थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 240 बोतल अवैध शराब बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे हरियाणा से चार पहिया वाहन के जरिए बिहार में शराब की तस्करी करते थे। बिहार में शराबबंदी के चलते आरोपी वहां शराब को कई गुना अधिक कीमत पर बेचते थे, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर लिया है। इस पूरे मामले का खुलासा सीओ सदर अमर बहादुर ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.