मीरापुर l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन व एसपी देहात संजय कुमार सीओ जानसठ महेश चंद गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान मे प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिहं यादव के कुशल नेतृत्व मे एसआई गजेन्दर सिंह व एसआई बिजेन्दर शर्मा अपनी टीम के साथ मुझेडा रजवाहे के पास चैकिंग कर रहे थे, की सामने से दो युवक आते दिखाई दिए l पुलिस ने इन्हे रोकने का इशारा किया तो व पीछे की और भागने लगे पुलिस ने गहरा बंदी करके दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ उन्होंने अपना नाम इलियास पुत्र लियाकत निवासी सबदलपुर रहरा थाना हीमपुर जनपद बिजनौर,मोहसिन पुत्र अमीरूद्दीन निवासी मौहल्ला सराय अमीर कस्बा व थाना नगीना जनपद बिजनौर बताया जिनकी तलाशी लेने पर इनके पास से दो अवैध चाकू बरामद हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है l गिरफ्तारी करने वाली टीम एसआई गजेन्दर सिंह,एसआई बिजेन्दर शर्मा, कॉस्टेबल मनीष कुमार,कॉस्टेबल ललित कुमार,कॉस्टेबल अलीमुद्दीन,कॉस्टेबल देवआशीष कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे l