प्रभारी मंत्री ने की सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा, बदायूं विकास कार्यों में आया प्रथम

बदायूं: प्रदेश की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा एवं जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का हकीकत में समाधान हो और सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि बदायूं विकास कार्यों में प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना रहे।

विद्युत और सड़क निर्माण पर जोर
प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लाइनमैन के कार्यों की नियमित जांच की जाए और विद्युत बिल सही समय पर और सही प्रकार से बने यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी इलाकों में सघन विद्युत चेकिंग के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, उन्होंने 250 से अधिक आबादी वाले मजरों में सड़क निर्माण और विद्युतीकरण कार्यों को प्राथमिकता पर करने का आदेश दिया।

जनपद की रैंकिंग में सुधार
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि अगस्त 2024 में बदायूं की रैंकिंग 25वीं थी, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना में बदायूं को ए प्लस रैंकिंग मिली है। इसके साथ ही पेंशन योजनाओं, जल जीवन मिशन और मत्स्य पट्टा आवंटन में भी जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ऐसे मजरों को प्राथमिकता पर सड़क से जोड़ा जाएगा जिनकी जनगणना 2011 के अनुसार आबादी 250 से अधिक है और जो मुख्य संपर्क मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर हैं। साथ ही, सौभाग्य प्लस योजना के अंतर्गत इन क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य भी तेजी से किया जाएगा।

इस बैठक में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने भी जनपद में स्वच्छता अभियान और अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.