सड़कों पर खनन डंपरों की भरमार, गरीबों की दुर्घटनाओ से हो रही है मौतें, मृतकों के परिजनों को दिया जाए मुआवजा: मुस्तफा हुसैन

रामपुर: जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार ग्रामीणों की मौत हो रही है। स्वार, मसवासी, दड़ियाल, खेमपुर, सैदनगर, अजीमनगर आदि क्षेत्रों में मिट्टी खनन का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला योजना समिति के सदस्य एवं रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से अवैध रूप से चल रहे खनन डंपरों पर रोक लगाये जाने की मांग की है। साथ ही प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाने का अनुरोध किया है।

थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव मजरा नगलिया आकिल में रविवार को खनन डंपर की टक्कर से दो लोग तुफैल व उसकी पत्नी की मौत पर रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने गांव मजरा नगलिया आकिल पहुंच कर परिवार को ढांढस देते हुए कहा कि सड़कों पर अवैध खनन डंपरों की भरमार है जिस वजह से रोजाना दुर्घटनाओं से मौते हो रही हैं। डंपरो से सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे व सड़के टूट रहीं हैं। ऐसा लगता है कि रामपुर जिला मौत का अड्डा बन गया है। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। यही वजह है कि सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओ के शिकार गरीबों को भी सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने प्रशासन से मांग की है कि खनन डंपरों से होने वाली दुर्घटनाओं के शिकार मृतकों को मुआवजा दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.