मिलक: परिवार को मिले भरपूर मदद, बच्चे थे घर का सहारा – बाबू अली

मिलक: भारतीय किसान यूनियन इंडिया के जिला अध्यक्ष बाबू अली के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल खाता नगलिया पहुंचा, जहां 18 सितंबर को दिल्ली के करोल बाग में हुई त्रासदी के बाद चार बच्चों की आकस्मिक मौत हो गई थी। यह बच्चे खाता नगलिया के निवासी थे, जो तीन मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर जान गंवा बैठे थे।

बाबू अली ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और घायलों का हालचाल पूछा। हादसे में मोहसिन पुत्र खलील, मुजीब और मुकीम पुत्र विरासत, तथा अमन पुत्र स्वर्गीय नन्हे की दुखद मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना में अन्य लोग भी घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है। बाबू अली ने सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और उनके दुख में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

उन्होंने राज्य और जिला प्रशासन से अपील की कि मृतकों के परिवारों को 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए, क्योंकि ये बच्चे अपने परिवारों का सहारा और बहनों की उम्मीद थे।

इस मौके पर रिजवान शह खान, इमरान कासमी, इमरान खान, फिरोज़ खान, नजमी खान, विनोद, राहुल, और इन्द्रपाल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे। भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का संकल्प लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.