Apple को पीछे छोड़ Microsoft दुनिया की सबसे कीमती कंपनी बनी
नोएडा: गुरुवार को माइक्रोसॉफ्ट ने कीमत के मामले में एप्पल को पीछे कर दिया है और अब वे दुनिया की सबसे महंगी कंपनी बन गई. एप्पल की बढ़ती मांग को लेकर चिंताओं की वजह से आईफोन कंपनी के शेयरों की नए साल 2024 में शुरुआत कमजोर रही है.
गुरुवार को माइक्रोसाफ्ट के शेयरों में 1.5 प्रतिशत बढ़त देखी गई है जिसके बाद इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.888 ट्रिलियन डालर तक पहुंच चुका है. वहीं, एप्पल के शेयरों में 0.3 प्रतिशत की गिरावट रही. जिससे की कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 2.887 ट्रिलियन डालर पर आ गया है.
आपको बता दें कि साल 2021 के बाद ये पहली बार हुआ है कि एप्पल के बाजार पूंजीकरण में माइक्रोसाफ्ट के मुकाबले नीचे आया हो.
साल 2023 के आखिरी तक एप्पल के शेयरों में 48 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के लिए यह आंकड़ा 57 प्रतिशत तक रहा. माइक्रोसॉफ्ट ने 2023 में बड़े स्थर पर एआई टूल्स लॉन्च किए. जिसके चलते माइक्रोसॉफ्ट को बढ़त करने में मदद मिली. Microsoft ने हाल ही में डिवाइसेज AI की शुरुआत की घोषणा की है. पिछले हफ्ते विंडोज पीसी वाले डिवाइस के Copilot key पेश करने की अपनी योजना की जानकारी दी. यह सुविधा सॉफ्टवेयर निर्माता के एआई असिस्टेंट तक तेजी से पहुंच प्रदान करेगी.
पहले भी बढ़त बना चुकी है कंपनी
इससे पहले भी कई बार Microsoft ने एप्पल को पिछाड़ा है. 2018 के बाद से कई बार सबसे मंहगी कंपनी के रूप में Apple पर बढ़त बनाई है. हाल ही में ये उदाहरण 2021 का है, जब कोविड के चलते सप्लाई चेन प्रभावित होने से iPhone मेकर कंपनी के शेयर नीचे आ गए थे.