शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें शहीदी दिवस पर स्मृति सभा आयोजित

;ऐलनाबाद ,सिरसा, 22 मार्च ( एम पी भार्गव ): आजादी आन्दोलन के महान क्रांतिकारी योद्धा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94 वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च 2025, रविवार, प्रातः 11 बजे टाउन पार्क, सिरसा (नजदीक जाट धर्मशाला) में स्मृति सभा आयोजित की जा रही है। यह जानकारी आज यहां प्रेस के नाम जारी एक बयान में देते हुए शहीद यादगार समिति सिरसा के संयोजक मेहर सिंह बांगड़ व रामकुमार चाहरवाला ने बताई।

उन्होंने कहा कि ये महान शहीद हमारे देश के आजादी आन्दोलन की समझौता-हीन संघर्ष की धारा के सशक्त प्रतिनिधि थे। वे अदम्य साहस, कुर्बानी, देशभक्ति, कर्त्तव्य परायणता, व सत्यनिष्ठा की शानदार व अनुकरणीय मिसाल पेश कर गये। देश को विदेशी गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने और हर तरह के शोषण, अन्याय-अत्याचार व भेदभाव को समाप्त करने के लिए महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने 23 मार्च 1931 को “इंकलाब जिंदाबाद” और “साम्राज्यवाद का नाश हो” के नारे लगाते हुए फांसी के तख्ते पर शहादत को गले लगाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.