खस्ताहाल मेरठ-पौड़ी राजमार्ग को सही कराने को ज्ञापन सौपा

रामराज से लेकर ग्राम देवल तक खस्ताहाल हुए मेरठ-पौड़ी राजमार्ग की सड़क को सही कराने के लिए दर्जनों किसानों के साथ भाकियू चढूनी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौपा।
रामराज से लेकर ग्राम देवल तक मेरठ-पौड़ी राजमार्ग की सडको खस्ताहाल बनी हुई यहा सड़क में रामराज के अलावा ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर, टिकोला चैक पोस्ट, मोन्टी तिराहा,केल्लापुर व देवल सहित कई स्थानों पर सड़क में गड्ढे बने हुए है जिनसे आये दिन हादसे होते रहते है। इसके अलावा किसानों की बुग्गिया व ट्रैक्टर-ट्रालियां भी पलट जाती है। क्षेत्र की उक्त समस्याओं को लेकर भाकियू चढूनी के जिला अध्यक्ष नकुल अहलावत व जिला उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह गुरेटा के नेर्तत्व में दर्जनों किसानो ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौपा।

जिलाउपाध्यक्ष हरविंदर सिंह गुरेटा ने बताया कि रामराज से देवल तक सड़क की हालत बहुत ही खराब है उसे पेराई सत्र 2023-24 शुरू होने से पूर्व बनवाया जाए ताकि पेराई सत्र शुरू होने के बाद टिकोला शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। वही किसानों की समस्याओं पर अवर अभियंता अनिल कुमार ने जल्द ही सड़क को सही कराने का आश्वासन दिया है इस दौरान भारतीय किसान यूनियन चढ़ूंनी के जिलाध्यक्ष नकुल अहलावत और उप ज़िला उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह गुरेटा सहित किसान गुरदीप सिंह, नीरज कुमार, इरफान, अमित कुमार एहलावत, सोनू आदि किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.