जिला बस यूनियन द्वारा बदायूं म्याऊं सड़क के गढ्ढो के सम्बंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जिला बस यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी ने के जल्द ही रूट को मोटरविल बनाने का आश्वासन दिया
बदायूं।जिला बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में आज जिला बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी, बस मालिक, बस स्टाफों द्वारा बदायूं म्याऊं की सड़कों के गढ्ढो को भरने हेतु प्रार्थना पत्र दिया ,जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल एक्सईएन को निर्देश देकर एक सप्ताह में सर्वे करवाकर गढ्ढे भरने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बस हमारी लगभग 100 प्राइवेट बसें उपरोक्त मार्ग पर बैध शासन द्वारा अनुज्ञा पत्रों पर संचालित होती है, तथा शासन को मार्ग कर के रूप में लगभग 50000/- रुपये प्रति माह देय करती है।
करीब एक साल से बदायूं से म्याऊं तक का मार्ग अत्यंत टूटा है तथा इन पर भयंकर गढ्ढे है, तथा दुर्घटनाएं भी घटित होती है। रास्ते मे कई गड्ढे तो ऐसे है, जिसमे बस का या अन्य भारी वाहनों की स्टेयरिंग फ्री हो सकता है। जिसमे की कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।जिसको हमने लिखित रूप से जिलाधिकारी को दिया है। जिसपर तत्काल जिलाधिकारी ने एक्सईएन को कॉल करके सब गढ्ढे भर कर मोटरविल करवाने के निर्देश दिए एवं हमे आश्वासन दिया की जल्द से जल्द उक्त रूट को मोटरविल करवा दिया जाए । इस अवसर पर अवनेश पाल, रणधीर सिंह, बबलू शर्मा, राजीव सिंह, रियासत, शेरोज, इंद्रेश, पूंजाराम, विनोद, रामू, चंद्रपाल, मु अजहर, सचिन गुप्ता, निलपाल, सब्बीर, हरिओम, नरेंद्रपाल, पुष्पेंद्र, बाबू हसन, कल्लू, सत्यवीर, राम, रोहित, जहिर, गुड्डू, दिलीप, देवेंद्र, वाजिद, जाकिर अली आदि मौजूद रहे।