रामपुर में जिला भाजपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में सुभाष वाल्मीकि (पूर्व जिला अध्यक्ष बिजनौर) (सत्यापन अधिकारी रामपुर) जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू व जिला प्रभारी राजा वर्मा ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया, कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने कहा है कि रामपुर जनपद से तीन लाख से ज्यादा सदस्य बना कर रामपुर के सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को बधाई। यह सब कर पाना आप सबकी मेहनत का नतीजा है, उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्य बनने का अभियान चलेगा, जिस भी कार्यकर्ता,पदाधिकारी के 50 सदस्य अपने रेफरल कोड या मिस कॉल द्वारा होंगे वह ही सक्रिय सदस्य पार्टी का बन पाएगा, जिस कार्यकर्ता के 50 सदस्य नहीं होंगे वह सक्रिय सदस्य नहीं बनेगा और आने वाले समय में वह कार्यकर्ता ही पार्टी में दायित्व हासिल करेगा जिसके सदस्य अपने रेफरल कोड द्वारा 50 होंगे, इसलिए सभी कार्यकर्ता जिनके सदस्य 50 से कम है वह कल 15 तारीख तक अपनी सदस्यता पूरी करें और पार्टी कार्यालय में अपने फार्म भरकर जमा करें सभी से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं।
भारतीय जनता पार्टी बगैर भेदभाव की राजनीति करती है, भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की योजना से सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का कार्य करती है, इस कार्यशाला में जिला प्रभारी राजा वर्मा, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, सदस्यता प्रमुख अशोक बिश्नोई, बैंक अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, पूर्व विधायक बिना भारद्वाज, काशीराम दिवाकर,दिनेश शर्मा, प्रेम शंकर पांडे, मोहन लोधी, पंकज लोधी, संजय चौधरी, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, सौरभ पाल लोधी, अवधेश शर्मा, संजय पाठक, प्रमोद आहूजा, लक्ष्मी सैनी, शकुंतला लोधी, अर्जुन रस्तोगी, शिव शर्मा, ऋषि पांडे, पारुल अग्रवाल ,रघुवीर सिंह,चेतन मौर्य, ओम प्रकाश लोधी, पूजा शर्मा, प्रभात अग्रवाल, पूजा सागर, आशु गुप्ता, विवेक रुहेला, महेंद्र सक्सेना, महेश चंद्रवंशी, नरेंद्र सिंह, कृष्ण अवतार लोधी, टेकचंद गंगवार, सुखदेव चीमा, ओम प्रकाश सैनी, रविंद्र सिकदर, मनोज पांडेय, चेतन पार्वती, अशोक राठौड़, करतार लोधी, देवेंद्र सिंह, लाल सिंह प्रजापति, योगेश सैनी, रोहित सैनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।