कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामपुर। जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए की अब तक लंबित फार्म 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 का निस्तारण यथाशीघ्र हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के सत्यापन किए जाने हेतु मृतक मतदाताओं की पंजीकृत सूची सीआरएस पोर्टल से प्राप्त कर मृतक मतदाताओं की पहचान की जा सकती है, इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं की आयु 70 वर्ष से अधिक है उनका बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन कराया जाए तथा अगर उनकी मृत्यु हो चुकी है । उनकी आयु मतदाता पहचान पत्र में गलत है तो जांच कर नियमानुसार संशोधन कराया जाए।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु जिला मुख्यालय तथा प्रत्येक तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन केंद्रों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम 10 जनवरी 2024 से प्रारंभ होंगे। प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए निर्धारित ईवीएम और वीवी पैट की लिस्ट राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। ईवीएम के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन भी लगाई गई हैं। प्रत्येक मोबाइल वैन टीम प्रतिदिन प्रात: 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कम से कम 4 से 5 मतदान केंद्रों पर जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.